डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज से 10 लाख बैंक कर्मचारी दो दिन (15-16 मार्च) की हड़ताल पर हैं। हड़ताल पब्लिक सेक्टर की दो बैंकों के निजीकरण के खिलाफ की जा रही है। इस दौरान बैंक शाखाओं में जमा, निकासी सहित चेक क्लियरैंस और लोन अप्रूवल सर्विसेस प्रभावित रहेंगी। ग्राहकों के लिए सिर्फ ATM की सेवाएं जारी रहेंगी।
खबर में खास
- यह बैंक हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) द्वारा बुलाई गई है
- हड़ताल का नेतृत्व करने वाली UFBU संस्था 9 यूनियनों का नेतृत्व करती है
- हड़ताल देश के दो बैंकों निजीकरण किए जाने के विरोध में की जा रही है
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी
- पिछले चार सालों में 14 पब्लिक सेक्टर बैंकों का मर्जर किया गया है
- हड़ताल के दौरान प्राइवेट सेक्टर के HDFC, ICICI, कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक खुले रहेंगे
- देश के कुल बैंक खातों में इनकी हिस्सेदारी करीब एक तिहाई है
- हड़ताल के दौरान सिर्फ ATM सर्विस चालू रहेंगी, बाकी सभी प्रकार का लेन-देन बंद रहेगा
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3tkqWwt
No comments:
Post a Comment