डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है,उन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ हिट ही नहीं बल्कि कई फ्लॉप फिल्में भी की। लेकिन आमिर ने कभी हिम्मत नहीं हारी और आज अपनी मेहनत की वजह से वो मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते है। वैसे बता दें कि, एक्टर कभी अवॉर्ड फंक्शन में जाना पसंद नहीं करते। सबसे पहले आमिर ने फिल्म 'होली' हिंदी सिनेमा में लीड एक्टर के तौर पर कदम रखा।
आमिर खान की दूसरी पत्नी और बच्चा
आमिर को असली पहचान मिली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से। फिल्म सुपरहिट हुई और एक्टर ने 8-9 फिल्में एक साथ साइन कर दी। बाद में अपने इस फैसले से वो खुद ही परेशान हो गए और एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि, 'फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के बाद मैंने कहानियों के आधार पर लगभग आठ या नौ फिल्में साइन कीं। उस समय निर्देशक लगभग सभी नए थे। इन फिल्मों ने बमबारी शुरू कर दी और मुझे मीडिया द्वारा 'वन फिल्म वंडर' कहा जाने लगा।
आमिर खान की पहली पत्नी के बच्चे
आमिर खान से जुड़ी कुछ बातें
- अभिनेता आमिर खान का जन्म 14 मार्च, 1965 को महाराष्ट्र में हुआ था।
- आमिर के पिता ताहिर हुसैन फिल्म निर्माता और चाचा नासिर हुसैन फिल्म निर्माता के साथ निर्देशक भी थे।
- आमिर ने बॉलीवुड डेब्यू 8 साल की उम्र में फिल्म 'यादों की बरात से' की।
- 10 साल बाद केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'होली' से आमिर ने बड़े पर्दे पर वापसी की।
- 1988 में चचेरे भाई मंसूर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से आमिर को पहचान मिली।
- साल 2007 में आमिर ने फिल्म 'तारे जमीन पर' से निदेर्शन में कदम रखा।
- आमिर खान को अब तक 7 बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
- आमिर को साल 2003 में पद्मश्री और साल 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
- आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की और दो बच्चे हुए लेकिन साल 2002 में दोनों अलग हो गए।
- आमिर ने दूसरी शादी साल 2005 में किरण राव से की,जिसके बाद दोनों का एक बेटा है।
- आमिर जल्द ही करीना कपूर के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में नजर आने वाले है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vlYk7M
No comments:
Post a Comment