डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मे राजपाल यादव ने मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई। कॉमेडियन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की और अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के चर्चित टीवी सीरियल 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' से की थी,जिसके बाद उन्हें कई टीवी सीरियल्स के लिए ऑफर मिलने लगे और उन्होंने काम भी किया।
राजपाल यादव से जुड़ी खास बातें
- राजपाल यादव का जन्म यूपी के शाहजहांपुर में 16 मार्च 1971 को हुआ था।
- राजपाल ने भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल लखनऊ से अपनी पढ़ाई पूरी की।
- साल 1997 में राजपाल मुंबई की ओर रवाना हुए और टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की।
- राजपाल पहली बार दूरदर्शन के कार्यक्रम 'मुंगेरी लाल के भाई नौरंगी लाल' में नजर आए।
- राजपाल यादव ने साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' से बॉलीवुड डेब्यू किया।
- जिसके बाद राजपाल यादव ने 'जंगल', 'कंपनी', 'कम किसी से कम नहीं', 'हंगामा', 'मुझसे शादी करोगी', 'मैं मेरी पत्नी और वो', 'अपना सपना मनी मनी', 'फिर हेराफेरी', 'चुप चुपके' और 'भूल भुलैया' सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
- राजपाल को कोर्ट में गलत एफिडेविट फाइल करने की वजह से 2013 में 10 दिनों की जेल हुई।
- राजपाल यादव ने साल 2010 में 'अता पता लापता' फिल्म के लिए दिल्ली के व्यवसायी से 5 करोड़ का कर्ज लिया और वापस नहीं किया, जिसके कारण उन्हें 3 महीने के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी।
- राजपाल यादव ने दो शादियां की। पहली पत्नी करुणा जिनकी एक बेटी ज्योति है।
- ज्योति के जन्म के वक्त उनकी मां करुणा का निधन हो गया था। वहीं दूसरी पत्नी राधा उनसे नौ साल छोटी है।
- राधा की भी एक बेटी हनी है और पिछले साल ही उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2QbnmXh
No comments:
Post a Comment